राजस्थान। बलात्कार पीड़िता के साथ कथित तौर पर सेल्फ़ी खींचने वाली राजस्थान महिला आयोग की सदस्य सौम्या गुर्जर ने इस्तीफ़ा दे दिया है। समाचार एजेंसी अनुसार राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को इस मामले पर तलब किया है।राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान आयोग की सदस्य और प्रमुख को इस ‘अति असंवेदनशील’ काम के लिए उनकी निंदा भी की है। सौम्या गुर्जर ने अपना इस्तीफ़ा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भेज दिया है.सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने वाली इस तस्वीर पर राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष ने मामले पर लिखित जवाब मांगा है.उन्होंने कहा, “महिला आयोग सदस्य ने जब सेल्फ़ी खींची उस समय मैं पीड़ित महिला से बात कर रही थी. मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि ये सेल्फ़ी कब ली गई. ऐसी किसी भी चीज़ का मैं समर्थन नहीं करतीं हूं और मैंने उनसे लिखित में जवाब भी मांगा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal