सोलन । सोलन जिला के सैनिक छावनी इलाके में ISIS एक पोस्टर सुबाथू की दीवारों पर लगा मिला। पोस्टर लगाने वालों ने सुबाथू से लेकर नेपाल तक तीन धमाके करने की धमकी दी है।
दहशत फैलाने वालों ने हिंदी और अंग्रेजी में हाथ से लिखकर पोस्टर चिपकाए हैं। आईएस के पोस्टर लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
फॉरेंसिक टीम जुटी छानबीन में
पोस्टर लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि वहां से सुबूत जुटाए जा सकें। सोलन के एएसपी मनमोहन सिंह ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस दोषियों तक पहुंच जाएगी।
पहले भी लगे थे पोस्टर
इससे पहले धर्मपुर के मनसा देवी मंदिर की दीवारों पर ‘ISIS COMING SOON’ लिखा गया था। अभी तक उस मामले में भी पुलिस के हाथ खाली हैं। ऐसे में लोग खुफिया विभाग की नाकामी पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal