नई दिल्ली। बॉलीवुड में सोनम के स्टाइल की हमेशा तारीफ होती है। मगर, सोनम ने सोनाक्षी के स्टाइल को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनकर आप भी चौंक जायेंगे।
दरअसल, एक चैट शो में सोनम से यह पूछा गया कि अपनी प्रतिस्पर्धी अभिनेत्रियों के फैशन के बारे में उनका क्या ख्याल है। इसपर सोनम कपूर, सोनाक्षी सिंहा के फैशन को लेकर बोल पड़ी।
उन्होंने सोनाक्षी सिंहा को स्टाइल टिप्स ही दे डाली। उन्होंने सोनाक्षी पर कमेंट करते हुए कहा कि उन्हें नई स्टाइलिस्ट रख लेनी चाहिए। सोनम ने कहा, सोनाक्षी की मौजूदा स्टाइलिस्ट की तुलना में खुद सोनाक्षी का फैशन सेंस ज्यादा अच्छा है। सोनम ने आगे सोनाक्षी को ट्रेडिशनल कपड़े पहनने की भी सलाह दे डाली।