Wednesday , January 8 2025

सौंदर्य प्रसाधन बेचने वाली महिला से तमंचे की नोंक पर गैंगरेप

soगुलावठी: उत्तर प्रदेश में गैंगरेप का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। गुलावठी के निकटवर्ती हापुड़ क्षेत्र के गांव के जंगल में सौन्दर्य प्रसाधन का सामान बेचने वाली महिला के साथ लूटपाट कर तमंचे की नोंक पर 2 लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। राहगीरों ने पीड़ित महिला को थाने पहुंचा। जहां पीड़ित महिला ने आप बीती बताकर अज्ञात लोगों के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया।जानकारी के अनुसार जनपद मेरठ निवासी एक महिला सौन्दर्य प्रसाधन का सामान बेचकर अपने व बच् चों का पालन पोषण कर रही है। वर्तमान में वह अपने पति से हापुड़ स्थित एक मोहल्ले में निवास कर रही है। बताया गया कि वह कल शाम सौन्दर्य प्रसाधन के सामान के पैसे लेने के लिए क्षेत्र के एक गांव में जाने के लिए किसी से मोटर साइकिल पर लिफ्ट ली। बाइक सवार ने व्यक्ति महिला को जंगल में ले गया। जहां बाइक सवार ने अपने साथी को मौके पर बुला लिया। दोनों मिलकर महिला के साथ लूटपाट करते हुए गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे दिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com