Friday , January 3 2025

स्मार्टफोन एक ऐसा जरिया बन गया है जिससे आप अपने रोजमर्रा के ऑनलाइन काम आसानी से कर सकते हैं

स्मार्टफोन एक ऐसा जरिया बन गया है जिससे आप अपने रोजमर्रा के ऑनलाइन काम आसानी से कर सकते हैं। वहीं, इन्हें पहले से ज्यादा बेहतर डिजाइन, प्रोसेसर, रैम, बैटरी आदि के साथ पेश किया जा रहा है। आज हर किसी को एक अच्छे फोन की तलाश और जरुरत होती है। यूजर्स एक अच्छी परफॉर्मेंस वाला फोन ढूंढते हैं। आपको बता दें कि फोन में केवल ज्यादा रैम दे देने से परफॉर्मेंस अच्छी नहीं हो जाती है। अच्छी परफॉर्मेंस के लिए फोन में टॉप-एंड प्रोसेसर और ज्यादा रैम का होना बेहद आवश्यक है। यहां हमने कुछ स्मार्टफोन्स की जानकारी दी है जो 8 जीबी तक की रैम के साथ उपलब्ध हैं। साथ ही उनका प्रोसेसर भी दमदार है। ये सभी स्मार्टफोन्स इसी वर्ष यानी 2018 में ही लॉन्च किए गए हैं।

OnePlus 6T:

OnePlus 6T को तीन मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये और 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है। OnePlus 6T में 6.41 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340X1080 है। इसके डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट से लैस है। यह एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसपर ऑक्सीजन ओएस की स्कीन दी गई है। OnePlus 6T में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। साथ ही सेकेंडरी में 20 मेगापिक्सल Sony IMX 376K सेंसर मौजूद है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। साथ ही इसमें नॉन-रिमूवेबल 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 5V/4A देश चार्जिंग भी दी गई है।

Samsung Galaxy Note 9:

इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 67,900 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 84,990 रुपये है। इस फोन में 6.4 इंच का क्यूएचडी सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एक्सीनोस 9810 चिपसेट से लैस है। यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें f/1.7 के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड ऑरियो पर काम करता है।

Oppo R17 Pro:

Oppo R17 Pro की कीमत 45,990 रुपये है। यह इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। यह एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ डिस्पले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसकी स्क्रीन एमोलेड है और इसमें वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन मौजूद है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके फीचर्स की ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

Oppo R17:

इस फोन को 34,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस फोन में 6.4 इंच का डिस्प्ले मौजूद है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसकी स्क्रीन एमोलेड है और इसमें वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन मौजूद है। इसमें भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह फोन भी एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर काम करता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा इसमें भी 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। वहीं, 25 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी मौजूद है।

Xiaomi Poco F1:

Poco F1 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 8 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। Poco F1 की बात करें तो इसमें 6.18 इंच का फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है। साथ ही इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2246 x 1080 है। इस फोन में 2.8 गीगाहर्ट्ज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। यह एंड्रॉइड ऑरियो 8.1 पर काम करता है। Poco F1 में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर f/1.9 अपर्चर और ड्यूल पिक्सल ऑटोफोक्स के साथ 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेकेंडरी सेंसर f/2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। Poco F1 में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com