Saturday , January 4 2025

स्वाती का होंशला बढ़ाने पहुंचे अरुण जेटली

लखनऊ। मंगलवार को सरोजनी नगर विधानसभा भाजपा केन्द्रीय कार्यालय पर केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भाजपा प्रत्यशी स्वाती सिंह का होंशला बढ़ाने पहुंचे|

उन्होंने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि संघर्ष और छवि के माध्यम से प्रदेश, संगठन और पूरे देश में व्यापक कार्यकर्ताओ के समूह में स्वाती जी एक प्रेरणा के रूप में उभर कर आयी है |

बहुत थोड़े ही समय में स्वाती ने महिला मोर्चा की अद्ध्यक्ष बनी और पार्टी की एक आशा के रूप में सरोजनी नगर विधानसभा की प्रत्याशी बनी |

इसी कारण ये मान ले कि केवल इनकी ही नहीं बल्कि पार्टी की प्रतिष्ठा भी इस शीट सेजुडी है | अब पांच दिन बचे है चुनाव में प्रत्येक कार्यकर्त्ता एक-एक घर जाकर वोट मांगे और ऐसा वातावरण बना दे कि जीत सुनिश्चित हो|

एक बहुत अच्छा माहौल बना हुआ है और शहरो की शीट का एक स्वाभाव होता है कि जब माहौल बनता है तो एकतरफ़ा मतदान होता है | मुझे ख़ुशी है कि माहौल हमारे पक्ष में है तो हमें इसका लाभ उठाना चाहिए |

और स्वाती जी को भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजना चाहिए| वित्त मंत्री के साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं लखनऊ के महापौर डा०. दिनेश शर्मा ने भी श्रीमती स्वाती सिंह को शुभकामनाये दी|

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com