लखनऊ। वेलेंटाइन डे के दिन राजधानी लाल गुलाबों से पट गई। हर तरफ गुलाब की खुशबुएं फैल रही थी, वहीं समां भी रंगीन सा था। इस सेलिब्रेशन को मनाने में बच्चे, युवा, बुजूर्ग किसी से पीछे नहीं रहे।
लोगों ने अपने परिवार के अपनों से प्यार का इजहार किया। वहीं शहर में जगह-जगह दोस्तों का झुंड भी इस दिन का उत्सव मनाते हुए दिखा। वहीं वेलेंटाइन डे से सोशल साइट्स अछुती नहीं रही।
मंगलवार को सुबह से ही लोगों में वेलेंटाइन डे का जोश दिखाई दिया। एक तरफ लड़कियां और नई शादीशुदा महिलाएं लाल पोशाकों में सज संवर की निकली, वहीं लड़के भी किसी से पीछे नहीं रहे।
लाल, गुलाबी, सफेद रंग के शर्ट और बलैंजर में दिखे। कई लोगों ने वेलेंटाइन डे अपने बुजूर्ग दादा-दादी के साथ पार्क में बिताया और कई परिवारों ने घर में ही रिश्तेदारों को पार्टी देकर सेलिब्रेशन किया।
इस दिन रेस्टोरेंट, होटलो, पार्कों में लोगों की जोड़े की भीड़ लगी रही। कचंन मंडी वेलेंटाइन वीक में लाल गुलाबों की सबसे ज्यादा ब्रिकी हुई। फूल विक्रेता ने बताया कि लखनऊ में बंगलुरु, रायबरेली से ज्यादा गुलाब आते हैं। यह बड़े गुलाब होते हैं इस बार पूरे वीके में बहुत ब्रिकी हुई, वहीं मंगलवार की सुबह भी लोरिस्ट ने खूब खरीददारी की।
लाल गुलाब के बाद पीला और सफेद गुलाब भी दुकानवालों ने खरीदा। परागडेरी के मौर्या लोरिस्ट के मालिक विनोद ने बताया आज के दिन लोगों ने परिवारवालों को देने के लिए बहुत फूल लिए।
वेलेंटाइन डे पर खास वक्त बिताने के लिए गोमती रिवर फ्रंट युवाओं की भीड़ उमड़ी रही। दिन भर वहां सेल्फी का दौर चला। यहां फैमिली और दोस्तों की टोलियों दिन भर मौज मस्ती करत दिखे। इसके साथ प्राणी उद्यान, लोहिया पार्क, ईको पार्क व शापिंग माल और सिनेमा घरों में भी लोगो की अच्छी भीड़ रही। युवा जोड़े और परिवारिक लोगों ने इस दिन का जमकर इंज्वाय किया और वेलेटाइन डे सेलिब्रेट किया।