लखनऊ। निगोहां में सोमवार की सुबह संतुलन बिगड़ने से बाइक सड़क पर गिर गई। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र सड़क पर गिर गए। पीछे से आ रहे बेकाबू ट्रक ने बुजुर्ग पिता को रौंद दिया। जिससे बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गयी। इसके अलावा मोहनलालगंज व ठाकुरगंज में हुई सड़क दुर्घटनाओं में टैम्पो चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई।
रायबरेली जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र के सेहंगो गांव निवासी किसान सुधीर कुमार तिवारी (65) सोमवार की सुबह निजी काम से अपने बेटे जयगणेश के साथ बाइक से लखनऊ गये थे। देर शाम काम निपटाकर वापस बाइक से घर जा रहे तभी निगोहां के दखिना स्थित टोल प्लाजा के पास बुजुर्ग का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक से नीचे गिर गये। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनको बुरी तरह रौंदते हुये मौके से भाग निकला। इस घटना में बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मोहनलालगंज के कस्बा सिसेन्डी के किसान रामकुमार लोधी (35) शनिवार की सुबह 6 बजे खेतों की सिंचाई के लिए बाईक से खेतों पर जा रहे थे। सिसेन्डी बेनीगंज मार्ग पर छुहिया तालाब के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकप डाला ने बाईक में टक्कर मार दी। जिससे किसान बाईक समेत दूर जा गिरा और किसान की मदद करने के बजाय चालक डाला छोड़कर मौके से फ रार हो गया।
लोगो ने मामले की सूचना पुलिस को देने के साथ ही घायल को सीएचसी मोहनलालगंज पहुंचाया, जहा पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार मे पत्नी सुशीला चार बेटियां नीलू शीलू बीनू बेबी व दो बेटे अभिषेक व अजीत हैं। वहीं ठाकुरगंज के बरौरा में किराए का कमरा लेकर रहने वाले करन (26) पेशे से टैम्पो चालक था। सोमवार शाम वो दोस्त सनी के साथ टैम्पो से छोटा इमामबाड़ा की तरफ जा रहा था, तभी सतखंडा चौकी के पास उसका टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने करन को मृत घोषित कर दिया।