लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी फैसले पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि वो भी कालेधन के खिलाफ हैं,लेकिन मंदी में यही इकोनॉमी को बचाता है।
उन्होंने मंगलवार को इंडो-म्यांमार-थाइलैंड फ्रेंडशिप कार रैली को फ्लैग ऑफ करने के बाद मीडिया के सवालों के बारे में जबाव देते हुए यह कमेंट किया।
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर पूछे गए सवाल पर सीएम ने कहा कि वहां तो एक भी आदमी नहीं है, क्योंकि सभी नोट बदलने गए हैं।
अब उस पार्टी के प्रति लोगों में उत्साह नहीं है। मायावती पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा, “हमारी बुआ माला पहनती हैं, उस माला को लेकर वो दुखी हैं।”
मुख्यमंत्री ने नोटबंदी से लोगों को हो रही दिक्कतों का जिक्र करते हुए कहा, “गांवों में जहां बैंक 10-20 किमी दूर हैं, लोग सुबह जाकर शाम को लौट पाते हैं। कोई अपना पैसा लेने जाए और ना मिले,यह दुख की बात है।
” उन्होंने कहा कि “ देश जान गया है कि ये फैसला सही नहीं था। सपा भी कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ है। लेकिन, मंदी के दौर में कालाधन ही इकोनॉमी को बचाता है। नोटबंदी पर तैयारी की पोल भी खुल गई है।