नयी दिल्ली। ऑल इंडिया तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम के नेताओं ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। एआईटीयूआई के अध्यक्ष अशफाक हुसैन कादरी ने कहा कि देश का मुस्लिम समुदाय अपने निजी मामलों में दखलअंदाजी को स्वीकार नहीं करेगा और आगामी विस चुनाव में तीन तलाक के मुद्दे पर भाजपा को माकूल जवाब देगा।
एआईटीयूआई के अध्यक्ष अशफाक हुसैन कादरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार देश को आरएसएस के एजेंडे की ओर ढकेलने की कोशिश कर रही है। सुन्नी मुस्लिम तीन तलाक खत्म करने के लिए लोगों की राय मांगने के विधि आयोग के कदम की सराहना करते हैं।
उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सुन्नी मुस्लिम उलेमा केंद्र और समान नागरिक संहिता पर अपना विरोध जाहिर करने के लिए 18 नवंबर को जंतर मंतर से संसद तक मार्च निकालेंगे।
मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया के महासचिव शुजात कादरी ने कहा कि जेएनयू के गुमशुदा छात्र नजीब अहमद और फलस्तीन के अधिकार भी एजेंडे में शामिल हैं।