मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद बिलारी विधानसभा क्षेत्र में आज एक अनोखा ही मंजर सामने आया। असल में बिलारी विधानसभा से बसपा ने अनिल चौधरी को 15 महीने पहले बिलारी विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया था और अब अचानक उनका टिकट काटकर किसी और को दे दिया गया है। पूर्व बसपा प्रत्याशी अनिल चौधरी मंच पर ही अपना टिकट कटने पर हजारों लोगों की भीड़ के सामने ही दहाड़े मार-मार कर रोने लगे और मंच से ही बसपा महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर बसपा सुप्रीमो मायावती को मिस गाईड करने और 4 करोड़ में टिकट बेचने का आरोप भी लगाया। अनिल चौधरी ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बारे में कहा की इन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती को गुमराह कर रखा है। अनिल चौधरी ने कहा की वह पिछले 15 महीनों से अपने क्षेत्र में काम कर रहे हैं और अपना पैसा पानी की तरह बहा रहें हैं। यहां तक कि मैं अपना मकान तक बेंच चुका हूं। अचानक मेरा टिकट काटकर मेरे साथ बड़ा धोखा किया गया है। अनिल चौधरी ने मंच से बसपा महासचिव पर हमला बोलते हुए कहा कि ऋषिपाल चौधरी नाम के व्यक्ति से चार करोड़ रुपये लेकर टिकट दे दिया है। वहीं बसपा प्रत्याशी का कहना है की उनके 15 महीने में खर्च हुए पैसे के लिए वह बसपा के मंडल कार्यालय पर धरना देंगे।