नई दिल्ली। कश्मीर में सरगना हाफिज सईद और टॉप कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी के बीच अनबन होने की बात सामने आ रही है। भारतीय खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में दोनों आतंकवादियों के बीच कश्मीर में हिंसा फैलाने के तरीके को लेकर मतभेद होने की बात कही गई है।
यह जानकारी भी मिल रही है कि लश्कर कश्मीर के कुछ अलगाववादी नेताओं की हत्या कर घाटी में आशांति को और भड़काने की फिराक में है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इसे लेकर अलर्ट हो गई हैं।
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 26/11 मुंबई हमले में बड़ी भमिका निभाने वाले लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी की हाफिज सईद के साथ कुछ मुद्दों पर तनातनी चल रही है।
हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि दोनों के बीच मतभेद की मुख्य वजह क्या है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते पाकिस्तान ने हाफिज को इन दिनों नजरबंद कर रखा है।
खुफिया इनपुट्स के मुताबिक लश्कर भारत में बड़ा हमला करने की तैयारी कर रहा है और लखवी ने अपने खास लोगों को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में तैनात होने के लिए कहा है।
अखबार में छपी रिपोर्ट में बताया गया है, ‘लखवी ने अपने सभी वफादारों को पाक में शिफ्ट कर दिया है। इनपुट्स से पता चला है कि लश्कर नहीं चाहता कि कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में उसका नाम आए।’