श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने सोमवार को हाइवे से गुजर रहे जवानों के काफिले को निशाना बनाया है। सोमवार दोपहर श्रीनगर के बाहरी इलाके पंथचौक में आतंकियों ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स CRPF की 97वीं बटालियन जवानों के काफिले पर हमला बोला।
इसमें 6 जवानों और उनके वाहन के असैनिक चालक के घायल होने की खबर है। आतंकियों ने पिछले 48 घंटे में श्रीनगर में दूसरी बार इस तरह का हमला किया है। इससे पहले रविवार को नौहट्टा में पुलिस टीम पर हमला किया गया था।
एक चैनल के मुताबिक पंथचौक इलाके में आतंकियों ने घात लगाकर CRPF के काफिले पर हमला बोला। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है। आतंकियों के किसी घर में घुसे होने की भी आशंका जताई जा रही है। मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह हमले में कितने आतंकी थे।