हर हिंदुस्तानी हो जाए तैयार क्याेंकि 2 मार्च को PM मोदी करने जा रहा ये सबसे बड़ा ऐलान, इस वक्त जनता महंगाई से त्रस्त हैं, हर चीज के दाम बढ़ते जा रहे हैं। बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी हैं। वहीं बताया जा रहा हैं कि आने वाले 2 मार्च से दूध और दूध से बने उत्पाद महंगा होने वाला हैं।
देश के मिल्क और मिल्क प्रोडक्ट्स के सबसे बड़े हिस्से पर काबिज को-ऑपरेटिव संस्था गुजरात को-आपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन अमूल मार्च तक दूध दो रुपए प्रति लीटर महंगा कर सकती है।
अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर ने यह जानकारी दी। इसके पीछे उन्होंने दूध की खरीद लागत में हो रही बढ़ोतरी को वजह बताया। उन्होंने कहा कि इससे डेयरी इंडस्ट्री में मार्जिन पर दबाव बढ़ेगा। इसके साथ ही अमूल वैल्यू ऐडेड प्रोडक्ट्स में अपनी पकड़ बढ़ाना चाहता है। इसके लिए उसने चीज मैन्युफैक्चरिंग की कैपिसिटी में भारी बढ़ोत्तरी की है।