इसके बाद दुकानदार अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही सेक्टर-10ए थाना पुलिस सहित एसडीएम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। इस संबंध में पुलिस को भी शिकायत दी गई है।जानकारी के अनुसार दुकान के बाहर लगे बैनर पर ‘हिंदू भाई चिकन शॉप’ लिखने की सूचना मिलते ही दोपहर में संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति सहित कई संगठनों के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे।
हिंदू संगठनों ने मचाया जबरदस्त हंगामा,मीट की दुकान का ऐसा रख दिया नाम,
गुरुग्राम सेक्टर-37 में एक व्यक्ति को मीट की दुकान का नाम रखना भारी पड़ गया। बैनर पर लिखे दुकान के नाम को हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताते हुए बृहस्पतिवार को संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति सहित कई संगठनों ने हंगामा किया।