इंसान हो या जानवर जिंदगी दोनो के लिए अनमोल है। दुर्घटना होने पर जहां इंसान, इंसान की मदद नहीं करता वहां एक जानवर को कौन पूछता है? लेकिन उज्जैन के लोगों ने इस धारणा को गलत साबित कर दिया है एक घायल जंतु की ना सिर्फ मदद कर बल्कि उसकी जान बचाने के लिए चिकित्सा मुहैया कर।
उज्जैन शहर मेें पहली बार जहरीले कोबरा सांप को बचाने के लिए एक घंटे तक डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन किया। सड़क पर कार से कुचलने और सरियों से टकराने से सांप के शरीर में दो अलग-अलग स्थानों पर दो और पांच इंच के कट लग थे। सांप को 25 टांके लगाए गए और मरहम-पट्टी की गई। सांप की हालत देख उसका तुरंत ऑपरेशन करने का फैसला लिया गया। कोबरा का ऑपरेशन एक पशू चिकित्सक पवन महेश्वरी और पांच सहकर्मियों ने मिलकर किया है। इस तरह का ऑपरेशन शहर में पहली बार किया गया जिसे लेकर डॉक्टरों में संतोष है।