शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। दो सप्ताह के भीतर तीसरी बार प्रदेश में भूंकप के झटके आए हैं। प्रदेश के सोलन जिला में सोमवार को शाम 6 बजकर 4 मिनट पर भूंकप के हल्के झटके महसूस किए गए। कहीं से भी किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
मौसम विभाग के निदेशन मनमोहन सिंह ने बताया कि भूकंप का केंद्र भी सोलन जिला में ही था। भूकंप की तीव्रता रैक्टेयर पैमाने पर 3 दर्ज हुई है। इसके साथ शिमला जिला के रामपुर और साथ में लगते कुल्लू जिला के कुछ क्षेत्रों में भी भूंकप के झटके महसूस किए जाने की सूचना है। इससे पहले रामपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। लेकिन तब इस भूंकप का केन्द्र अफगानिस्तान को हिन्दुकुश पर्व था। यह झटके शिमला जिला के रामपुर क्षेत्र में 25 जुलाई को महसूस किए गए थे। जबकि कुल्लू जिला में 21 जुलाई को 3.5 की तीव्रता को हल्का भूंकप आ था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal