अमृतसर। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और भाजपा सांसद हेमामालिनी आज पंजाब के गुरदासपुर और अमृतसर में पार्टी के प्रचार अभियान में जुड गयीं और उन्होंने चुनाव प्रचार में फिल्मी रंग चढाया।
पंजाब विधानसभा चुनाव और लोकसभा उपचुनाव के दिन नजदीक आ गए हैं।हेमामालिनी ने सत्तारुढ शिअद-भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में लोगों का समर्थन मंागा।
अमृतसर :पूर्व: विधानसभा क्षेत्र में भीड ने ‘हेमामालिनी जिंदाबाद’ और ‘बोले सो निहाल’ के नारों से उनका स्वागत किया। वहां वह शाम को पहुंची और रोड शो में हिस्सा लिया। इस सीट पर क्रिक्रेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड रहे हैं।
लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार राजिंदर मोहन सिंह चिन्ना और पार्टी के विधानसभा उम्मीदवारों अनिल जोशी, राजेश हनी, राकेश गिल और तरुण चुग के पक्ष में प्रचार करते हुए मथुरा की भाजपा सांसद ने शिअद-भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनायीं।
पंजाब में चार फरवरी को चुनाव हैं।