Sunday , January 5 2025

हॉकी: भारत ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए चीन को रौंदा, बनाई सेमीफाइनल में जगह

bhdddकुआंटन। आकाशदीप सिंह, यूसुफ अफान और जसजीत सिंह कुल्लर के दो-दो गोलों के दम पर भारत ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए चीन को एकतरफा अंदाज में मंगलवार को 9-0 के बड़े अंतर से रौंदकर एशियन चैंपियंस ट्राफी हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारत ने पहले हाफ में चार तथा दूसरे हाफ में पांच गोल दागे।

भारत की टूर्नामेंट में चार मैचों में यह तीसरी जीत है और वह अंकतालिका में 10 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है। भारत का टूर्नामेंट में आखिरी लीग मुकाबला बुधवार को मेजबान मलेशिया से होना है जो तीन मैचों में नौ अंकों के साथ अब दूसरे स्थान पर है।

भारतीय टीम की तूफानी जीत में गोल करने की शुरुआत नौवें मिनट में ही हो गई। आकाशदीप ने मैदानी गोल से भारत का खाता खोला।यूसुफ ने 19 वें मिनट में एक और मैदानी गोल से स्कोर 2-0 कर दिया।

जसजीत सिंह कुल्लर ने 22 वें मिनट में गोल कर भारत को 3-0 से आगे कर दिया। रूपिंदर पाल ने 25 वें मिनट में पेनल्टीकार्नर पर भारत का चौथा गोल दाग दिया। आधे समय तक भारत 4-0 से आगे था। दूसरे हाफ में भारत ने चीन के डिफेंस की धज्जियां उड़ाते हुये पांच मैदानी गोल दाग दिए।

निकिन तिमैया ने 34 वें मिनट में पांचवां ,ललित उपाध्याय ने 37 वें मिनट में छठा ,आकाशदीप ने 39 वें मिनट में सातवां, यूसुफ ने 40 वें मिनट में आठवां और जसजीत ने 51 वें मिनट में नौवां गोल किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com