कोवलून। भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और पुरुष खिलाड़ी समीर हॉन्ग कॉन्ग ओपन टूर्नमेंट के एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में हार गए। पीवी सिंधु का मुकाबला चीनी ताइपे की ताए जू यिंग से था। ताए जू यिंग ने 21-15, 21-17 से हराया।
समीर का मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग के नग का लोंग अंगुस के साथ हुआ। अंगुस ने 21-14, 10-21, 21-11 से भारत के समीर वर्मा को हराया। यह मैच 50 मिनट चला।
भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और पुरुष खिलाड़ी समीर वर्मा रविवार को यहां जारी हॉन्ग कॉन्ग ओपन टूर्नमेंट के एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में हार गए।
रियो ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाली सिंधु को हॉन्ग कॉन्ग कोलोजियम-1 में हुए खिताबी मुकाबले में चीनी ताइपे की ताए जू यिंग ने 21-15, 21-17 से हराया। सिंधु को 41 मिनट तक चले मुकाबले में हराने वाली ताए ने सेमीफाइनल में विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी स्पेन की केरोलिना मारिन को हराया था।
सिंधु और ताए के बीच यह अब तक का 8वां मुकाबला था। इससे पहले चार मैचों में ताए ने बाजी मारी, जबकि तीन में सिंधु विजयी रहीं थीं। रियो में भी दोनों खिलाड़ी आमने-सामने हुईं थीं, जिसमें सिंधु ने जीत हासिल की थी। सिंधु का यह 3 सुपर सीरीज फाइनल था।
2015 में डेनमार्क ओपन के फाइनल में सिंधु को हार गई थी, जबकि इस साल सिंधु ने चाइना ओपन का खिताब अपने नाम किया था।समीर को भी पुरुष एकल फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। समीर को हॉन्ग कॉन्ग के नग का लोंग अंगुस ने 21-14, 10-21, 21-11 से भारतीय खिलाड़ी को हराया। यह मैच 50 मिनट चला।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal