लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव स्वास्थ्य को लेकर संजीदा हैं। प्रशासनिक खामियां भी दुरुस्त कराने में रुचि ले रहे हैं। लेकिन उनके मातहत शायद ही इसे लेकर संजीदा हैं। अगर वे भी सीएम की तरह दुरुस्तीकरण में जुटे होते तो होमियोपैथी मंत्रालय का वेबसाइट अपडेट होता। परन्तु यहां तो पिछली सरकार में मंत्री रहे लालजी वर्मा को ही वर्तमान चिकित्सा शिक्षा मंत्री दिखाया जा रहा है। होम्योपैथी निदेशालय की वेबसाइट के मुताबिक अभी भी बसपा सरकार में मंत्री रहे लालजी वर्मा चिकित्सा शिक्षा मंत्री और राजेश त्रिपाठी चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री हैं। इसके अलावा वर्षों पहले सेवानिवृत्त हो चुके होम्योपैथी के निदेशक पद पर डा. बी.एन. सिंह का नाम दर्ज है। इतना ही नहीं, सूबे के अधिकांश होम्योपैथी मेडिकल कालेजों के प्राचार्य और जिला में तैनात जिला होम्योचिकित्साधिकारी बदल चुके हैं या फिर सेवानिवृत्त हो चुके हैं। विभाग की वेबसाइट पर गलत जानकारी दी जा रही है। इससे विभाग के साथ-साथ प्रदेश सरकार की भी छवि धूमिल हो रही है। इस संबंध में पूछने पर होम्योपैथी के निदेशक डाॅ. विक्रमा प्रसाद ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि शीघ्र ही विभाग की वेबसाइट अपडेट करा दिया जायेगा।