दिल्ली सरकार ने सरकारी वाहनों का बेजा इस्तेमाल रोकने के लिए अपने सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने का आदेश जारी किया है। वहीं, अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दूसरे विभाग का चार्ज होने के बावजूद वह सिर्फ एक ही वाहन का इस्तेमाल करेंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग से सभी विभागाध्यक्षों के नाम जारी आदेश में कहा गया कि अगले महीने से कोई भी सरकारी वाहन बगैर जीपीएस के सड़क पर नहीं उतरेगा। एक सितंबर से लागू होने वाले इस आदेश पर निगरानी रखने की जिम्मेदारी सभी विभागाध्यक्षों की होगी।
सामान्य प्रशासन विभाग का आदेश मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली शिकायत के बाद आया है। जिसमें कहा गया था कि दूसरे विभागों में अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारियों के पास एक से ज्यादा वाहन हैं।
इससे वाहनों का गलत इस्तेमाल हो रहा है। लिहाजा, अब आदेश जारी किया गया है कि एक अधिकारी सिर्फ एक ही वाहन का इस्तेमाल कर सकेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal