लखनऊ। लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (एलसीटीएसएल) के प्रबंध निदेश ए.रहमान ने आज बताया कि राजधानी में 61 बस परिचालकों की भर्ती के लिए अब दस अगस्त को आॅनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। इससे पहले आवेदन स्वीकार करने की तिथि पांच अगस्त निर्धारित की गई थी।
श्री रहमान ने यहां बताया कि सामान्य श्रेणी के 50 और अनुसूचित जाति और जनजाति के 11 संविदा परिचालकों की नियुक्तियां एलसीटीएसएल करेगी। इसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडियट रखी गई है। उन्होंने बताया कि इंटरमीडियट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आवेदकों का चयन किया जायेगा।
श्री रहमान ने कहा कि दस अगस्त को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए एलसीटीएसएल की वेबसाइट http://lctsl.org पर जाना होगा ।उन्होंने कहा कि शाम पांच बजे के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal