रायबरेली। थाना महराजगंज पुलिस ने रामदुलारे पुत्र मोहनलाल पासी निवासी सायेपुर थाना महराजगंज को 10 लीटर, बछरावॉ ने पुलिस ने शिवकुमार पुत्र शीतला प्रसाद बेडि़या निवासी सब्जीमण्डी थाना बछरॉवा जनपद रायबरेली को 10 लीटर, भदोखर पुलिस ने हरिकेश पुत्र रामप्रसाद, देवराज पुत्र ननकऊ पासी, सजीवन पुत्र रामप्रसाद, गोबिन्द पुत्र मितई निवासी सिद्वा का पुरवा व नन्हे यादव पुत्र मिया का पुरवा को 50 लीटर, मिलएरिया पुलिस ने रामप्रकाश पासी पुत्र जगन्नाथ निवासी ग्राम हैबतमऊ मोड को 10 लीटर, डीह पुलिस ने मनोज पासी पुत्र शीतला पासी निवासी लोधवारी थाना डीह को 10 लीटर, डलमऊ ने पुलिस ने नरेश पासी पुत्र स्व0 चौबे पासी निवासी ग्राम नरेन्द्रपुर को 10 लीटर, थाना कोतवाली नगर पुलिस ने कल्लू पासी पुत्र चन्द्र नाथ पासी निवासी रउका थाना गुरूबक्शगंज 10 लीटर कच्ची श्राब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।
