Saturday , November 23 2024
अखिलेश यादव, झांसी हादसा, योगी सरकार, बच्चों की मौत, गोरखपुर हादसा, सरकार की लापरवाही, मेडिकल कॉलेज हादसा, यूपी सरकार, झांसी मेडिकल कॉलेज, Akhilesh Yadav, Jhansi tragedy, Yogi government, Children death incident, Gorakhpur incident, Government negligence, Medical college accident, UP government negligence, झांसी हादसा, अखिलेश यादव बयान, योगी सरकार की लापरवाही, बच्चों की मौत, गोरखपुर हादसा, मेडिकल कॉलेज हादसा यूपी, यूपी में हादसा, अखिलेश यादव सरकार पर हमला, children death in Jhansi, Akhilesh Yadav attack on Yogi government, Gorakhpur incident relation, अखिलेश यादव आरोप, योगी सरकार की नाकामी, झांसी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर से शिक्षा, यूपी मेडिकल हादसा, Akhilesh Yadav statement, UP government negligence, Gorakhpur and Jhansi incidents, Children deaths in UP, Akhilesh Yadav vs Yogi government, अखिलेश यादव, योगी सरकार, झांसी हादसा, गोरखपुर हादसा, बच्चों की मौत, यूपी सरकार, मेडिकल कॉलेज, अखिलेश यादव बयान, राजनीति, झांसी मेडिकल, Government negligence, UP politics, Akhilesh Yadav statement, UP medical incidents,
अखिलेश बोले -योगी सरकार की लापरवाही

झांसी में 11 बच्चों की मौत, अखिलेश बोले- गोरखपुर हादसे से कुछ नहीं सीखा सरकार ने

झांसी। झांसी के मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में 11 बच्चों की मौत पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अखिलेश ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि अगर सरकार ने गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई मौतों से कोई सबक लिया होता, तो यह हादसा टाला जा सकता था। उनका कहना था कि जब भी सरकार के मंत्री निरीक्षण करने आते हैं, तो पूरी व्यवस्था सही दिखती है, लेकिन जैसे ही वे जाते हैं, स्थिति पहले जैसी हो जाती है।

अखिलेश ने यह भी कहा कि यूपी सरकार की लापरवाही के कारण बच्चों की जान गई है और ये स्थिति बेहद दुखद है। उन्होंने योगी सरकार से इस मामले में जिम्मेदारी लेने की मांग की। वहीं, विपक्षी नेताओं का आरोप है कि प्रशासन और सरकार की ओर से की गई लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ, जिसे तत्काल ठीक किया जाना चाहिए।

मृतक बच्चों के परिवारों में शोक का माहौल है और सरकारी अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, अखिलेश यादव ने इस घटना पर दुख जताते हुए आगे कहा कि ये सरकार के लिए एक कड़ा सवाल है, जो हमेशा निरीक्षण के समय ही अपनी जिम्मेदारी निभाती दिखती है, लेकिन उसके बाद स्थिति जस की तस हो जाती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com