Monday , December 9 2024
यूपी खनन घोटाला, IAS विवेक वाष्णेय, यूपी सरकार अभियोजन, खनन घोटाला CBI जांच, उत्तर प्रदेश खनन घोटाला, खनन भ्रष्टाचार, खनन घोटाला हाईकोर्ट,UP mining scam, IAS Vivek Vashney, UP government prosecution, mining scam CBI investigation, Uttar Pradesh mining scandal, mining corruption, mining scam high court, यूपी के खनन घोटाले में खुलासा, CBI खनन जांच यूपी, खनन भ्रष्टाचार उत्तर प्रदेश, विवेक वाष्णेय अभियोजन स्वीकृति, UP mining scam revelation, CBI mining investigation UP, mining corruption Uttar Pradesh, Vivek Vashney prosecution approval,
यूपी के खनन घोटाले में IAS विवेक वाष्णेय का नाम

यूपी के सबसे बड़े खनन घोटाले में बड़ा खुलासा, जानिए सरकार ने क्यों रोकी सीबीआई की कार्रवाई!

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के खनन घोटाले ने एक बार फिर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में सनसनी मचा दी है। राज्य सरकार ने विशेष सचिव (गृह) और 2009 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक वाष्णेय के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति देने से मना कर दिया है। हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई द्वारा शुरू की गई जांच में विवेक वाष्णेय का नाम प्रमुख आरोपियों में शामिल था। वाष्णेय पर देवरिया में डीएम रहते हुए नियमों के खिलाफ खनन पट्टा देने का आरोप है।

सीबीआई ने खनन घोटाले में विवेक वाष्णेय समेत कई अधिकारियों पर शिकंजा कसा था। इस केस में तत्कालीन खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया था। सूत्रों के अनुसार, चार बड़े आईएएस अधिकारियों का इस मामले में सीधा संबंध पाया गया था। इनमें से तीन अधिकारी वर्तमान में भाजपा सरकार में अहम पदों पर कार्यरत हैं।

सरकार ने अभियोजन की स्वीकृति न देने का कारण “पर्याप्त सबूतों की कमी” बताया है। इससे अब सीबीआई विवेक वाष्णेय के खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं कर सकेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम खनन घोटाले में शामिल अधिकारियों को राजनीतिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में उठाया गया है।

सीबीआई ने देवरिया, सहारनपुर, हमीरपुर, कौशांबी, फतेहपुर, शामली, और सिद्धार्थनगर जैसे जिलों में खनन घोटाले की व्यापक जांच शुरू की थी। इस दौरान कई दस्तावेजी सबूत और गवाह जुटाए गए थे। चुनावी दौर में सीबीआई ने इस मामले में बड़े नेताओं और अफसरों पर शिकंजा कसा था, लेकिन सरकार की मंजूरी न मिलने से यह मामला अब ठंडे बस्ते में जा सकता है।

यह निर्णय सीबीआई की स्वतंत्रता पर सवाल खड़े करता है और दर्शाता है कि राजनीतिक दबाव में प्रशासनिक फैसले किस प्रकार बदले जा सकते हैं। खनन घोटाला न केवल यूपी की राजनीतिक व्यवस्था, बल्कि न्याय प्रणाली के कामकाज पर भी सवाल उठाता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com