Saturday , January 4 2025
लखनऊ युवक टावर पर चढ़ा, सपा कार्यालय हंगामा, रोडवेज कर्मचारी आत्महत्या धमकी, अधिकारी शोषण आरोप, गौतमपल्ली पुलिस कार्रवाई,Lucknow youth climbs tower, Samajwadi Party office incident, Roadways employee suicide threat, official exploitation accusation, Gautampalli police action, टावर पर चढ़ा युवक, सपा कार्यालय के सामने हंगामा, रोडवेज कर्मचारी की आत्महत्या धमकी, लखनऊ हंगामा, शोषण का आरोप,Youth climbs tower, commotion at Samajwadi Party office, Roadways employee suicide threat, Lucknow incident, exploitation accusation,
रोडवेज कर्मचारी आत्महत्या धमकी

टावर पर चढ़ा युवक: लखनऊ के सपा कार्यालय के सामने बड़ा हंगामा, जानिए वजह..

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सपा कार्यालय के सामने एक चौंकाने वाली घटना हुई जब रोडवेज का संविदा कर्मचारी राजू सैनी, जो कि अलीगढ़ का निवासी है, पेट्रोल की बोतल लेकर टावर पर चढ़ गया।

राजू ने अधिकारियों पर शोषण का आरोप लगाया है और आत्महत्या की धमकी दे रहा है। राजू का कहना है कि वह कई दिनों से अधिकारियों द्वारा हो रहे शोषण से परेशान है और उसकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही गौतमपल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को शांत कराने का प्रयास कर रही है। अधिकारी उसे सुरक्षित नीचे उतारने के लिए लगातार संवाद कर रहे हैं, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।इस घटना से सपा कार्यालय के पास सड़क पर लंबा जाम लग गया, और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है।

पुलिस प्रशासन इस मामले को जल्दी ही शांतिपूर्वक निपटाने की कोशिश कर रहा है ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।यह घटना लखनऊ में उस समय हुई जब रोडवेज के एक संविदा कर्मचारी, राजू सैनी, ने पेट्रोल की बोतल लेकर सपा कार्यालय के सामने स्थित टावर पर चढ़ने का साहसिक कदम उठाया।

राजू ने अधिकारियों पर गंभीर शोषण का आरोप लगाया और आत्महत्या की धमकी देकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।गौतमपल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है और लगातार उसे समझाने का प्रयास कर रही है। प्रशासन का कहना है कि राजू के आरोपों की पूरी जांच की जाएगी और उसके साथ उचित न्याय किया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com