Saturday , December 28 2024
बालिका के साथ दुर्व्यवहार

बहराइच: डीपीआरओ अधिकारी पर लगा बालिका से दुष्कर्म का आरोप!

बहराइच। जिले के हरदी थाना क्षेत्र निवासी किसान डिग्री कॉलेज में परास्नातक की छात्रा ने जिला पंचायत राज अधिकारी पर शौचालय दिलवाने के नाम पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

जिसमें महसी के प्रभारी एडीओ पंचायत पर छात्रा को डीपीआरओ आवास पर ले जाने का आरोप है। शिकायती पत्र मिलने पर डीएम ने पांच सदस्यीय टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं।

हरदी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा शहर के किसान डिग्री कॉलेज में परास्नातक में पढ़ाई कर रही है। छात्रा ने जिलाधिकारी मोनिका रानी को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें छात्रा का कहना है कि उसकी मां ने शौचालय के लिए आवेदन किया है।

जिस पर विकास भवन स्थित डीपीआरओ कार्यालय में उसे दीवाली से पहले बुलाया गया था। जहां पर महसी ब्लॉक के प्रभारी एडीओ पंचायत प्रवीण श्रीवास्तव अपने साथ डीपीआरओ के कार्यालय ले गए।

इसके बाद शौचालय दिलवाने के नाम पर जिला पंचायत राज अधिकारी आवास पर ले गए। इसके बाद डीपीआरओ के कमरे में होने और प्रभारी एडीओ पंचायत ने कमरे में जाने की बात कही। कमरे के अंदर जाने पर डीपीआरओ ने गलत हरकत की। इसके बाद दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

इसके बाद पांच हजार रूपये दिया। साथ ही मामला कहीं जाने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उसका वीडियो बनाए जाने का आरोप लगाया है। साथ ही छात्रा के मना करने बाद भी प्रभारी एडीओ पंचायत द्वारा छात्रा को कार से टिकोरा मोड़ छोड़ा गया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सीडीओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट समेत पांच अधिकारियों की टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं आरोप लगने के बाद डीपीआरओ अवकाश पर चले गए हैं।

जिलाधिकारी मोनिका रानी का कहना है कि शिकायती पत्र मिली है। इसकी वह रिपोर्ट भी बना रही है। शासन को भेजा जाएगा।

छात्रा ने शिकायती पत्र में लिखा है कि डीपीआरओ के आवास में दुष्कर्म का वीडियो प्रभारी एडीओ पंचायत प्रवीण कुमार के पास है। उस वीडियो के द्वारा ब्लैक मेल किया जा रहा है। भाजपा कार्यालय के निकट मोहल्ला माधवरेती में एक कमरे में प्रभारी एडीओ पंचायत एक अन्य के साथ मिलकर उसके दुष्कर्म किया। साथ ही वह बार बार दुष्कर्म के लिए बुलाते हैं। जिससे वह काफी परेशान है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com