13 जुलाई आषाढ़ की अमावस पर आपके साथ क्या शुभ हो सकता है और क्या अशुभ हो सकता है जानते हैं ज्योतिष के अनुसार. तो आइये जानते हैं आज किसके सितारे बुलंद होंगे.
* मेष : लाभ होगा, सम्मान मिलेगा और आज की आपकी मेहनत सफल होगी.
* वृषभ : दिन अच्छा गुज़रेगा, पुराने संबंधी और मित्रों से मुलाकात होगी लेकिन किसी भी प्रकार का विवाद न करें.
* मिथुन : नौकरी में सहायता मिलेगी, उपहार भी मिल सकते हैं और आज की यात्रा लाभकारी होगी.
* कर्क : दिन ख़राब गुज़र सकता है, वाद विवाद से दूर रहें और वाणी पर नियंत्रण रखें. कर्ज भी लेना पड़ सकता है.
* सिंह : व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी, विवाद से दूर रहें और पुराना धन फिर से प्राप्त हो सकता है.
* कन्या : नए काम सफल हो सकते हैं और काम का स्थान परिवर्तन हो सकता है लेकिन दिन खुशनुमा गुज़रेगा.
* तुला : अध्यात्म में रुचि रहेगी क़ानूनी पचड़ों से छुटकारा मिलेगा और काम सही चलेगा.
* वृश्चिक : चोट, चोरी व विवाद जैसी बातों से हानि हो सकती है. विवाद से दूर रहें साथ ही दूसरों पर विश्वास न करें.
* धनु : यात्रा, निवेश व नौकरी मन मुताबिक होंगे साथ ही वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है.
* मकर : दिन प्रसन्न गुज़रेगा. दुश्मन शांत रहेंगे, रोजगार में वृद्धि होगी और धन लाभ हो सकता है.
* कुंभ : घर-परिवार की चिंता बनी रहेगी साथ ही दोस्तों के साथ पार्टी और पिकनिक जैसे प्लान बन सकते हैं.
* मीन : दिन बुरा गुज़र सकता है, अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें क्योंकि पुराने घाव ज़ख्म दे सकते हैं.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal