चेन्नई।
14 साल के अद्वय रमेश ने एशिया का गूगल कम्युनिटी इम्पैक्ट पुरस्कार जीता है। अद्वय को यह पुरस्कार मछुआरों की सुरक्षा और उत्पादकता बढ़ाने वाले उपकरण के लिए दिया गया। गूगल की ओर से रमेश को 50 हज़ार डॉलर (करीब 33.57 लाख रुपए) की स्कॉलरशिप के लिए चुना गया है। अद्वय गूगल की तरफ से चुने गए 20 फाइनलिस्टों में शामिल हैं।
अद्वय चेन्नई के नेशनल पब्लिक स्कूल में 10वीं के छात्र हैं। अद्वय का कहना है कि गूगल कम्युनिटी इम्पैक्ट अवार्ड जीतना मेरे लिए काफी मायने रखता है। इससे मुझे और सीखने और अपने आइडिया को आगे विकसित करने में मदद मिलेगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal