नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को मिले इंटेलिजेंस इनपुट के मुताबिक, 10 से 14 साल की उम्र का एक बच्चा अपने स्कूल बैग में विस्फोटक लिए मेट्रो स्टेशन को उड़ाने की तैयारी में है। इस सूचना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। राजीव चैक मेट्रो स्टेशन पर बम हमले की साजिश का सुराग मिलते ही सीआईएसएफ के जवान मंगलवार को दिनभर परेशान रहे। खबर मिलते ही बम निरोधक स्वान दस्ते और डॉग स्क्वॉयड को बुला लिया गया। गहन तलाशी अभियान चलाया गया और संदिग्ध व्यक्ति की तलाश के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
सीआईएसएफ के आला अधिकारियों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस को इस खतरे की भनक सोमवार रात को ही लग गई थी, लेकिन इसकी सूचना मंगलवार दोपहर दो बजे दी गई। इसे दिल्ली पुलिस की भारी लापरवाही बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस का एक कॉन्स्टेबल इसकी जानकारी लेकर आया था। उधर पुलिस सीआईएसएफ के इस आरोप से इनकार कर रही है। उन्होंने कहा कि कमिश्नर के ऑफिस को इस बारे में सोमवार रात को मेल मिला और यह फौरन संबंधित दफ्तरों को भेज दिया गया। सूत्रों ने उस ई-मेल के हवाले से बताया कि एक लड़का स्टेशन को उड़ाने के मकसद से मेट्रो परिसर में दाखिल होगा और शक से बचने के लिए उसके साथ कोई महिला भी हो सकती है। मेल भेजने वाले के बारे में मंगलवार शाम तक कोई जानकारी नहीं जुटाई जा सकी।