Thursday , October 31 2024

15 अगस्त पर बीएसएनएल का तोफा, हर रविवार पूरे दिन फ्री कॉल

bbbनई दिल्ली । बीएसएनएल (BSNL) ने स्वतंत्रता दिवस के दिन फ्री अनलिमिटेड कॉल्स का ऑफर दिया है। दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने एक रिलीज के जरिए बताया, ‘बीएसएनएल के उपभोक्ता 15 अगस्त के दिन बीएसएनएल लैंडलाइन फोन से किसी भी मोबाइल नेटवर्क और लैंडलाइन पर फ्री कॉल कर सकेंगे। यह सुविधा हर रविवार को मिलेगी।’अभी बीएसएनएल किसी भी नेटवर्क पर केवल रात में (रात 9 से सुबह 7 बजे तक) फ्री कॉल्स का ऑफर देता है। भारत के पूरे टेलीकम्युनिकेशन मार्केट पर 57 फीसदी हिस्सा बीएसएनएल का है और इस सरकारी कंपनी के 1 करोड़ 43 लाख कस्टमर्स हैं। बीएसएनएल के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया, ‘यह सर्विस बीएसएनएल के सभी लैंडलाइन उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध रहेगी। नए उपभोक्ताओं को 49 रुपए में पहले छह महीने के लिए रेंटल देना होगा उसके बाद वह अपने मनपसंद का ऑफर चुन सकते हैं। सबसे कम रेंटल 99 रुपए है।’घाटे से जूझ रही सरकारी कंपनी बीएसएनएल लोगों को नई स्कीम के जरिए आकर्षित करना चाहता है। एक अधिकारी ने बताया कि लोग घर पर बीएसएनएल के फोन से फ्री कॉलिंग के जरिए मोबाइल फोन बिल बचा सकते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com