Sunday , January 5 2025

केजरीवाल का मजदूरों को तोहफा, न्यूनतम मजदूरी में 50 % बढ़ोत्तरी

kejriwal2नई दिल्ली। 70वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर सोमवार को लालकिले पर अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में न्यूनतम मजदूरी 50 प्रतिशत बढाने की घोषणा की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस वृद्धि दर को देश भर में लागू करने का भी आग्रह किया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह केजरीवाल ने कहा की, जिनके जीवन में कम है, उनके लिए कानून में अधिक होना चाहिए। इसलिए हमने दिल्ली की न्यूनतम मजदूरी में करीब 50 फीसदी वृद्धि करने का फैसला किया है।

केजरीवाल की घोषणा के अनुसार दिल्ली में अब अकुशल मजदूरों को 9,500 रुपए की जगह लगभग 14000 रुपए, अर्द्ध-कुशल मजदूरों को 10,600 रुपए की जगह लगभग 15,000 रुपए और कुशल मजदूरों को 11,600 रुपए की जगह लगभग 17000 रुपए मिलेगी। हालांकि, इस फैसले को अभी कैबिनेट मंजूरी मिलनी है।

केजरीवाल ने कहा कि इसी हफ्ते की कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी दी जाए जिसके बाद बढ़ोतरी की वास्तविक राशि भी सामने आएगी। हालांकि, श्रम मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर अकुशल, अर्द्ध कुशल और कुशल मजदूरों की मजदूरी में वास्तविक बढ़ोतरी की जानकारी दी- ‘न्यूनतम मजदूरी का वर्तमान डाटा क्रमशः 9568, 10582, 11622 है और प्रस्तावित डाटा क्रमशः 14052, 15471 और 17033 है।’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com