Thursday , January 9 2025

15 तक जनता की समस्याओं को लेकर पार्टी प्रदर्शन करेगी : नीलम

niसिद्धार्थनगर।आम आदमी पार्टी की बैठक सोमवार को बांसी कार्यालय पर आहूत की गयी जिसमे पार्टी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी की समीक्षा की और वार्ड प्रभारियों को जल्द से जल्द वार्ड की कमेटी का गठन करने के लिए निर्देशित किया गया।जिला प्रभारी नीलम यादव ने कहा की 15 अक्टूबर तक सभी वार्डो का गठन करके जनता की समस्याओं को लेकर पार्टी प्रदर्शन करेगी और हर संभव उनकी सम्यस्यों का निराकरण कराएगी।
जिला संयोजक इ०सर्वेश जायसवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी वार्ड प्रभारी अपने अपने वार्डों में जनता की समस्याओं को लिस्टेट कर लीजिये और उसपर हर संभव लड़ाई लड़ी जायेगी जिससे जनता को इतना विश्वास हो जाये की वो आने वाले निकाय चुनाव में जनता को चुनाव में ये न सोचना पड़े की किस पार्टी के प्रत्याशी को वोट दिया जाए। बैठक के दौरान पूर्वांचल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष काज़ी इ० इमरान लतीफ़ ने भी सभी को संबोधित करते हुए कहा कि अब हमसबको एकता दिखानी होगी क्योंकि कोई भी पार्टी तभी सफल हो सकती है जब उसमे एकता की भावना हो । दुसरी पार्टियां युवावो को सिर्फ चुनावी फायदे के लिए इस्तेमाल करती है लेकिन अब यही युवा जल्द ही इनकी हार की कहानी लिखेंगे। बैठक के दौरान आफ़ताब आलम, सिद्धतं यादव,रहमत अली, कल्पनाथ विश्वकर्मा, नन्दलाल सोनी, मनोज, सत्यांनंद , दिलीप श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com