लखनऊ। लविवि में स्नातक के प्रवेश समाप्त हो चुके है और 16 जुलाई से सत्र भी प्रारंभ हो रहें है। ऐसे में विवि में छात्राओं के लिए चलने वाली कक्षाओं की साफ-सफाई की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई हैए और न ही किसी भी छात्र के आई.कार्ड भी नहीं बन पाये है ऐसे में लविवि में किस छात्र ने प्रवेश लिया है इसकी जानकारी भी प्रोफेसर को नहीं होगी । वहीं लविवि में बीते दिन प्रॉक्टर निशी पांडेय ने सूचना जारी करते हुए शुरु हो रहे सत्र में आ रहे छात्र एवं छात्राओं को उनके अच्छे भविष्य की कामना करते हुए शिक्षकों को निर्देशित किया कि नये सत्र में कक्षाओं की अधिकता पर विशेष ध्यान दें। साथ ही छात्र एवं छात्राओं की अटेंडेस को भी ध्यान में रखते हुए नियमित कक्षाएं चलाएं। परिसर का माहौल बेहतर बनाने के लिए उन्होनें कुलानुशासन कार्यालय की ओर से परिसर में तैनात गार्डों को आदेश दिया कि लविवि कैंपस में वाहनों का प्रवेश वर्जित हैं जिन वाहन स्वामियों के पास गेट पास होगा उन्हें ही अंदर आने दिया जाए। साथ ही छात्रों को परिसर में वाहन लाना सख्त मना है। हुये नए प्रवेशों को देखते हुए सभी को कक्षाओं में आईकार्ड लेकर ही आना अनिवार्य होगा। वहीं कैंपस में किसी भी प्रकार के प्रदर्शन पर दो हजार रुपये क जुर्माना देया होगा।