मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 अक्तूबर को पांच दिनों के लिए फिर गोरखपुर आएंगे। वह विजयदशमी के बाद 20 अक्तूबर की सुबह लखनऊ जाएंगे।
गोरखनाथ मंदिर प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक 16 अक्तूबर की रात से ही अष्टमी प्रभावी होने के कारण परंपरा के अनुसार शक्ति मंदिर में उसी रात को महानिशा और हवन होगा। उसके लिए योगी 16 की शाम आएंगे। 17 को मंदिर में ही प्रवास करेंगे। 18 को महानवमी के दिन 12 बजे से कन्या पूजन और अनुष्ठान में शामिल होंगे। 19 को विजयादशमी पर सुबह 9:25 बजे से गोरखनाथ मंदिर में श्रीनाथ जी की पूजा करेंगे। तीन बजे कार्यक्त्रस्म समाप्त होगा और चार बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो मानसरोवर मंदिर तक जाएगी। मुख्यमंत्री वहां भगवान शिव आदि की पूजा करने के बाद मानसरोवर रामलीला मैदान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का राज तिलक करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद मुख्यमंत्री 20 अक्तूबर को लखनऊ रवाना हो जाएंगे।