“जौनपुर के कबीरूद्दीनपुर गांव में 16 साल के ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की हत्या कर दी गई। आरोपी ने तलवार से उसका सिर काट दिया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने मामले में रिटायर्ड दरोगा और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।“
जौनपुर। जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में 16 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की बुधवार को हत्या कर दी गई। अनुराग अपने घर के बाहर ब्रश कर रहा था जब पड़ोसी रमेश यादव तलवार लेकर वहां आया और उस पर हमला कर दिया।
अनुराग जान बचाने के लिए भागा लेकिन आरोपी ने पीछा किया और तलवार से उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया। बेटे की चीख सुनकर बाहर आई मां अपने बेटे का सिर देखकर बेहोश हो गई। कुछ देर बाद होश में आने पर वह सिर को सीने से लगाकर विलाप करती रही।
यह भी पढ़ें:महाकाल की दिवाली: मंदिर का अद्भुत नजारा, चांदी के सिक्कों का पूजन और विशेष आरती से दीपोत्सव की शुरुआत
घटना के बाद गांव के लोग आक्रोश में आ गए और सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस ने मौके पर पांच थानों की फोर्स तैनात की। डीएम दिनेश चंद्र ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें एडीएम वित्त को 3 दिन में रिपोर्ट सौंपने की जिम्मेदारी दी गई है।
इस दर्दनाक घटना का कारण एक 40 साल पुराना जमीन विवाद है। अनुराग, जो हाल ही में नोएडा में ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत चुका था और इंडो-नेपाल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल कर चुका था, अपने घर का इकलौता बेटा था।
“विश्ववार्ता परिवार की तरफ से आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ”
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए हमारे विश्ववार्ता पर बने रहें…..
रिपोर्ट -मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal