“माधुरी दीक्षित और कार्तिक आर्यन ने लखनऊ में ‘भूल भुलैया-3‘ का प्रमोशन किया। फिल्म के बारे में दिलचस्प बातें साझा कीं और लखनऊ की तारीफ की।”
लखनऊ। बॉलीवुड सितारे माधुरी दीक्षित और कार्तिक आर्यन अपनी नई फिल्म भूल भुलैया-3 का प्रमोशन करने के लिए मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। प्रमोशन के दौरान माधुरी ने शहर की तारीफ करते हुए कहा कि वह लखनऊ की संस्कृति को बेहद पसंद करती हैं और यहां का विकास देखकर खुश हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “भूत तो नहीं देखा, लेकिन परम सत्ता पर विश्वास रखती हूं।”
यह भी पढ़ें : दीपोत्सव 2024: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में होगा भव्य उत्सव, योगी आदित्यनाथ ने दिया निमंत्रण
कार्तिक ने फिल्म में अपने कैरेक्टर “रूह बाबा” के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके दिमाग में बार-बार माधुरी का चेहरा था, खासकर जब उन्हें तेज आवाज में संवाद बोलना था। उन्होंने कहा कि माधुरी के साथ काम करना उनके लिए एक यादगार अनुभव था। प्रमोशन के दौरान लखनऊ के लूलू मॉल में उमड़े फैंस ने इन दोनों स्टार्स का जोरदार स्वागत किया।
“विश्ववार्ता परिवार की तरफ से आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ”
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए हमारे विश्ववार्ता पर बने रहें…..
रिपोर्ट -मनोज शुक्ल