शिलांग (मेघालय)। मेघालय पुलिस ने मेघालय के पश्चिम गारो हिल्स जिले के हेलिडेगंज से 17 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। इन लोगों को तब हिरासत में लिया गया, जब वे हेलीडेगंज से फूलबाड़ी जा रहे थे। हिरासत में लिए गए बांग्लादेशी नागरिकों में एक नाबालिग, दो महिलाएं और 14 युवक शामिल हैं।
Read it also :- http://योगी सरकार में ऐसे बन रही है पराली,पढ़ें विस्तार
बांग्लादेशी नागरिकों में शरीफ रॉय (28), सायन रॉय (22), नाहिद शेख (22), मिजानुर शेख (19), हबीब शेख (16), आलमगीर शेख (26), साबिर शेख (20), मोहम्मद शाहिदुल इस्लाम (25), सिकॉन शेख (35), मारुफ शेख (26), अमीन शेख (18) आदि शामिल हैं। ये सभी बांग्लादेश के राजशाही जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को भी खारुबंधा पुलिस ने असम के दक्षिण सालमारा मानकाचर जिले के हाटशिंगिमारी से 12 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया था। पड़ोसी देश में उपजे राजनीतिक गतिरोध के चलते वहां से लोग पलायन कर भारत में अवैध रूप से घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। बांग्लादेशी घुसपैठिए प्रत्येक दिन पकड़े जा रहे हैं।