इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में शनिवार यानि की आज को 18वें एशियाई खेलों का रंगारंग समारोह के साथ आगाज होने वाला है. 18वें एशियाई खेलों की शुरुआत आधिकारिक तौर पर 19 अगस्त से शुरू होगी लेकिन उसके पहले आज उद्घाटन समारोह होने वाला है. इंडोनेशिया के दो शहर जकार्ता और पालेमबांग में इन खेलों को खेला जाएगा. इंडोनेशिया में 18 अगस्त से 2 सितंबर के बीच आयोजित होने वाले एशियाई खेलों में एशिया के 45 देशों के लगभग 11,000 खिलाड़ी भाग लेंगे. इन सभी खिलाड़ियों के बीच 40 खेलों की 465 स्पर्धाओं में भिड़ंत होगी. इनमें से भारत ने 34 खेलों में अपनी भागीदारी तय की है.
यहाँ होगी ओपनिंग सेरेमनी…
एशियन गेम्स 2018 की ओपनिंग सेरेमनी जकार्ता के जीबीके स्टेडिम में 18 अगस्त को होगी. एशियाई खेलों का आगाज रंगारंग समारोह के साथ भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे राजधानी जकार्ता के गेलोरा बुंग कार्नो स्टेडियम में होगा. शाम 6:15pm ‘खिलाड़ियों की परेड’ शुरू होगी, भारतीय दल की अगुवाई ज्वेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा तिरंगा थामकर करेंगे.
यहां देखें ओपनिंग सेरेमनी
प्रसारण: सोनी टेन 1, सोनी टेन 2, सोनी टेन 3, सोनी टेन 1 एचडी, सोनी टेन 2 एचडी, सोनी टेन 3 एचडी
लाइव स्ट्रीम: सोनी लाइव