Thursday , January 2 2025
यूपी स्कूल बंद, यूपी ठंड का कहर, उत्तर प्रदेश बेसिक स्कूल, शीतलहर में स्कूल अवकाश, योगी सरकार का आदेश, UP schools closed, winter vacation in UP, basic schools closed in UP, cold wave effect, school holidays Uttar Pradesh, उत्तर प्रदेश सर्दी, ठंड से स्कूल बंद, शीतलहर का असर, यूपी के बच्चों की छुट्टी, योगी सरकार आदेश, Uttar Pradesh winter, cold wave school holidays, UP children vacation, cold wave impact, Yogi government order, #यूपीस्कूलबंद, #ठंडकाहाहाकार, #उत्तरप्रदेशखबर, #योगीसर्कार, #शीतलहर2024, #UPSchoolsClosed, #ColdWave2024, #UttarPradeshNews, #YogiGovernment, #WinterVacations,
ठण्ड के कहर से यूपी स्कूल बंद

यूपी के 2 करोड़ बच्चों की बल्ले-बल्ले: 14 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी

लखनऊ। फिरोजाबाद/आगरा/जौनपुर: उत्तर प्रदेश में ठंड ने विकराल रूप ले लिया है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पछुआ हवाओं के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। दिनभर छाए घने कोहरे ने सूरज की किरणों को धरती तक पहुंचने का मौका तक नहीं दिया। इस स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने कक्षा 8 तक के स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है।

प्रदेश के 1.32 लाख बेसिक विद्यालयों में पढ़ने वाले करीब 1.92 करोड़ बच्चों को इस ठंड में स्कूल जाने से राहत मिली है। आदेश के अनुसार, सभी स्कूल 15 जनवरी से दोबारा खुलेंगे। जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि सर्दी के हालात देखते हुए समय-समय पर समीक्षा की जाए।

डॉ. मनोज कुमार, जो एक वरिष्ठ चिकित्सक हैं, ने बताया कि सर्दी का सबसे अधिक असर छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है। शीतलहर के कारण अस्पतालों में सर्दी, जुकाम और बुखार के मामलों में इजाफा हुआ है। हालांकि, नगर निगम की ओर से रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था की गई है, लेकिन गरीब तबके के लोग अब भी ठंड से जूझ रहे हैं।

मौसम के इस मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। ठंड और गलनभरी हवाओं से फसल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना है। आलू और गेहूं की फसलों को नुकसान होने से किसानों की आजीविका पर असर पड़ सकता है।

फिरोजाबाद के जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडेय को निर्देश दिए हैं कि जिले में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहें। इस दौरान किसी भी बदलाव के लिए जिलाधिकारी के अगले आदेश का इंतजार करना होगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com