“उत्तर प्रदेश में सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कक्षा 8 तक के 1.32 लाख स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। योगी सरकार ने सर्दी से बचाव के लिए यह बड़ा कदम उठाया। जानें पूरी खबर।”
लखनऊ। फिरोजाबाद/आगरा/जौनपुर: उत्तर प्रदेश में ठंड ने विकराल रूप ले लिया है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पछुआ हवाओं के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। दिनभर छाए घने कोहरे ने सूरज की किरणों को धरती तक पहुंचने का मौका तक नहीं दिया। इस स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने कक्षा 8 तक के स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है।
प्रदेश के 1.32 लाख बेसिक विद्यालयों में पढ़ने वाले करीब 1.92 करोड़ बच्चों को इस ठंड में स्कूल जाने से राहत मिली है। आदेश के अनुसार, सभी स्कूल 15 जनवरी से दोबारा खुलेंगे। जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि सर्दी के हालात देखते हुए समय-समय पर समीक्षा की जाए।
स्वास्थ्य पर प्रभाव:
डॉ. मनोज कुमार, जो एक वरिष्ठ चिकित्सक हैं, ने बताया कि सर्दी का सबसे अधिक असर छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है। शीतलहर के कारण अस्पतालों में सर्दी, जुकाम और बुखार के मामलों में इजाफा हुआ है। हालांकि, नगर निगम की ओर से रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था की गई है, लेकिन गरीब तबके के लोग अब भी ठंड से जूझ रहे हैं।
कृषि पर संकट:
मौसम के इस मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। ठंड और गलनभरी हवाओं से फसल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना है। आलू और गेहूं की फसलों को नुकसान होने से किसानों की आजीविका पर असर पड़ सकता है।
जिलास्तरीय आदेश:
फिरोजाबाद के जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडेय को निर्देश दिए हैं कि जिले में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहें। इस दौरान किसी भी बदलाव के लिए जिलाधिकारी के अगले आदेश का इंतजार करना होगा।
“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।“
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal