लखनऊ। एलयू की पीएचडी प्रवेश परीक्षा क्वालिफाइंग एंट्रेस टेस्ट (क्यूईटी) 25 नवम्बर से शुरू हो रही है। वहीं, एमफिल प्रवेश परीक्षा 29 नवम्बर को होगी। यह जानकारी प्रवेश समन्वयक प्रो. अनिल मिश्रा ने सोमवार को दी।
उन्होंने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा पुराने परिसर के न्यू कॉमर्स ब्लॉक में 25, 26 व 28 नवम्बर को होगी। इसका आयोजन दो पालियों में सुबह 9.30 बजे से 11.00 बजे और दोपहर दो बजे से 3.30 बजे किया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा।
इसके अलावा आवश्यक दस्तावेजों में उन्हें प्रवेश फार्म का प्रिंट आउट, ओरिजनल फोटो आईडी भी लानी होगी। साथ ही ओएमआर शीट में केवल ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन ही इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही मोबाइल फोन लाना वर्जित है।
यह है परीक्षा का शेड्यूल
25 नवंबर
प्रथम पाली : इतिहास (मध्यकालीन व आधुनिक), गणित, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, सोशल वर्क, जुलॉजी, उर्दू
द्वितीय पाली : पब्लिक पॉलिसी, बॉटनी, जर्नलिज्म, फिजिक्स, पॉलिटिक्ल साइंस, संस्कृत एडं प्राकृतिक लैग्वेज, स्टैक्टिस एम एडं एमएससी, वेर्स्टन हिस्ट्री, लॉ
26 नवंबर
प्रथम पाली : एप्लाइड इकोनॉमिक्स, बायोटेक्नोलॉजी, विमेन स्टडीज, सोशियोलॉजी, ट्रैवल्स एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, भाषा विज्ञान, पर्शियन, फिलोशॉफी, फिजिकल एजुकेशन, मनोविज्ञान
द्वितीय पाली : प्राचीन भारतीय इतिहास और पुरातत्व, केमेस्ट्री, कम्प्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स, इवॉयरमेंटल साइंस, एंथ्रोपॉली, अरेबिक, फाइन आर्ट, फ्रेंच, जियोग्राफी, जियोलॉजी, ज्योर्तिषशास्त्र
28 नवंबर
प्रथम पाली : बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, एजुकेशन, हिंदी
द्वितीय पाली : कॉमर्स, इंग्लिश, होम साइंस
एमफिल 29 को
एआईएच और पुरातत्व, इंग्लिश, हिंदी, फिजिकल एजुकेशन, संस्कृत, सोशल वर्क, सोशियोलॉजी