Sunday , April 28 2024

टर्किश प्रथम महिला की शान ए शौकत, सुनकर  हो जाएँगे हैरान

ami-tarkish-copyकिचन में खुद काम करने और बेहद सामान्य जिंदगी जीने का दावा करने वाली तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तईप एर्दोगान की पत्नी अमीन एर्दोगान हकीकत में बेहद शानौ-शौकत वाली जिंदगी जीती हैं।

अपने हजारों करोड़ के महल में रोज सुबह अमीन सोने की पत्तियों वाले ग्लास में विशेष सफेद चाय पीती हैं। इस चाय की पत्ती की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये किलोग्राम है।

अमीन के आलोचकों का कहना है कि उन्हें पैसे खर्च करने ज्यादा कुछ भी पसंद नहीं है। वह दुनिया भर में जाकर डिजाइन कपड़ों और महंगी प्राचीन वस्तुओं यानी एंटीक की खरीदारी करती हैं। हाल में पति एर्दोगान के साथ पोलैंड दौरे के वक्त अमीने 39 लाख रुपये के एंटीक खरीदे। वह महंगे बैग के शौक के लिए भी जानी जाती हैं।

एर्दोगान के पास तीन महल हैं, जिनमें से मुख्य महल व्हाइट पैलेस की कीमत करीब पांच हजार करोड़ है। यह कीमत सिर्फ महल के ढांचे की है, जबकि इसमें मौजूद सामानों की कीमत का कोई आंकड़ा मौजूद नहीं है। इस महल की तुलना इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन के महल से की जाती है।

एर्दोगान का कहना है कि यह महल दुनिया में तुर्की का गौरव बढ़ाता है। वहीं आलोचकों का कहना है कि 20 लाख तुर्की के लोग 300 रुपये रोज से कम में गुजारा करते हैं। ऐसे में राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के महंगे शौक ठीक नहीं है।

अमीन कहती हैं कि वे मुस्लिम धर्म के सिद्धांत के अनुसार बेहद आम महिला जैसी जिंदगी जीती हैं। उनका दावा है कि वह रोज घंटों किचन में फल से जूस बनाती हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com