रायपुर। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी क्रिकेट के मैदान में अच्छा जौहर दिखा सकते है।
इसी सदभावना को दिल में रखते हुये मशहूर क्रिकेटर युसूफ पठान और इरफान पठान ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में क्रिकेट अकादमी लांच करने की जानकारी पत्रकार वार्ता में दी।
पठान बंधुओं ने बताया कि देश में 6 नगरों का चयन क्रिकेट अकादमी के गठन के लिए किया गया है। वर्ष के अंत तक 20 अकादमी गठन करने का लक्ष्य है।
उन्होंने बताया कि बच्चों में खेल भावना जागृत करने में एवं कड़े परिश्रम के साथ क्रिकेट का प्रशिक्षण उनकी अकादमी में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि छग में खिलाडिय़ों को प्रशिक्षित करने में वह रोमांच का अनुभव कर रहे है। इसके साथ ही उन्होंने छग में प्रशिक्षण उपरांत अच्छे खिलाड़ियों का देश की क्रिकेट टीम में चयनित होने का दावा किया।