लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तीन चरणों में चलने वाले गिरोह बन्द अधिनियम के प्रशिक्षण कार्यक्रम में 24 अभियोजन अधिकारियों ने अधिनियम पर समुचित जानकारी ली। गोमती नगर के शालीमार टावर स्थित अभियोजन निदेशालय में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक अभियोजन डा. सूर्य कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण लेने पहुंचे 24 अभियोजन अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में बहुत से सक्रिय अपराधी हैं, जिनका अपराध करना मुख्य पेशा है और जो अपने भौतिक, आर्थिक व दुनियावी लाभ के लिये अपराध जगत से जुड़े रह कर अपराधिक गति विधियों में संलिप्त रहते हैं। जिसके कारण कानून व्यवस्था भी प्रभावित होती है। ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर उनके गैंग चार्ट में अंकित सभी अभियोगों की प्रबल पैरवी कर अधिक से अधिक सजा करायी जाये तो अपराधी जेल में रहेंगे जिससे समाज में शान्ति व्यवस्था कायम रहेगी। इस प्रशिक्षण का यही मुख्य उद्देश्य है।
बता दें कि मंगलवार को एक दिवसीय अभियोजन कार्यक्रम में प्रदेश के जनपद लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, खीरी, सीतापुर, हरदोई, फैजाबाद, बाराबंकी, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, इलाहाबाद, फतेहपुर, प्रतापागढ़, कौशाम्बी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहगढ़, इटावा, औरैय्या तथा कन्नौज के कुल 24 अभियोजन अधिकारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण सत्र में अभियोजन विभाग के वरिष्ठ अनुभवी वक्ताओं ने अभियोजकों की कार्य प्रणाली और बेहतर करने पर चर्चा की और बेहतर परिणाम देने के गुण सिखाए।