गुवाहाटी। असम विधानसभा का बजट सत्र आगामी 18 जुलाई से आरंभ होने जा रहा है। राज्य में पहली बार सत्ता पर काबिज होने वाली भाजपानीत गठबंधन सरकार अपना पहला बजट 26 जुलाई को विधानसभा में पेश करेगी। इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल सरकार के वित्त मंत्री डा. हिमंत विश्वशर्मा 26 को बजट पेश करेंगे। वित्त मंत्री ने बजट के लिए आम लोगों से सुझाव मांगें हैं। यह पहली बार है जब सरकार आम लोगों से बजट के लिए सुझाव मांगा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal