नई दिल्ली । जेट एयरवेज ने जानकारी दी है कि डायरेक्टर बोर्ड की बैठक 27 अगस्त को होगी जिसमें 30 जून को समाप्त पहली तिमाही के लिए अवांछित वित्तीय परिणामों पर पहले विचार और फिर उन्हें अनुमोदित किया जाएगा।
इससे पहले 9 अगस्त को आयोजित बैठक में जेट एयरवेज के निदेशक मंडल ने जून तिमाही के लिए वित्तीय परिणामों पर विचार करने के मामले को स्थगित कर दिया था। जेट एयरवेज ने नियामकीय फाइलिंग में कहा, “डायरेक्टर बोर्ड की बैठक 27 अगस्त 2018 को आयोजित होनी है, जिसमें 30 जून 2018 को खत्म हुई वित्तीय तिमाही के नतीजों को अनुमोदित किए जाने पर विचार किया जाएगा।”
इस फाइलिंग में यह भी कहा गया, “सिक्योरिटी (प्रतिभूति) मामलों को डील करने वाली ट्रेडिंग विंडो बुधवार 29 अगस्त 2018 तक बंद रहेगी।” वहीं पिछली क्लोजिंग में कंपनी के शेयर 1.10 फीसद के उछाल के साथ 303.75 के स्तर पर कारोबार करते देखे गए।