लखनऊ। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 27 से 30 सितम्बर तक कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है, जिससे जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रायबरेली होकर गुजरेंगी। लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम शीवेंद्र शुक्ला ने रविवार को बताया कि लखनऊ-सुल्तानपुर सेक्शन पर इंटर लॉकिंग कार्य कराने जा रहा है। इसके कारण 27 से 30 सितम्बर तक कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है।
इनके बदले रूट –
- 27 सितंबर को ट्रेन संख्या 12238 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस, 12370 हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस तथा 13256 चंडीगढ़-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस लखनऊ से रायबरेली होते हुए वाराणसी जाएगी।
- वहीं 28 सितंबर को 12238 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस, 12370 हरिद्वार-हावड़ा कुम्भ एक्सप्रेस, 14524 अम्बाला-मुजफ्फरपुर हरिहर एक्सप्रेस को लखनऊ-रायबरेली-वाराणसी रूट से चलाया जाएगा।
- 28 को ट्रेन संख्या 12237 वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस तथा 12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस वाराणसी-रायबरेली-लखनऊ के रास्ते जाएगी।
इसी तरह 29 सितंबर को ट्रेन संख्या 12238 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस तथा 12328 देहरादून-हरिद्वार उपासना एक्सप्रेस को लखनऊ-रायबरेली-वाराणसी के रास्ते चलाया जाएगा। - वहीं ट्रेन संख्या 12237 वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते जाएगी।
- 30 सितम्बर को ट्रेन संख्या 12237 वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस तथा 12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस को वाराणसी-रायबरेली-लखनऊ के रास्ते जाएंगी।