मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हरे निशान पर हुई है। कारोबार शुरु होते ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखने को मिल रही है। बढ़त के इस माहौल में फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 29.27 अंक यानि 0.077 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 37,951.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 3.50 अंक यानि 0.031 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,441.60 के स्तर पर पहुंच गया है।
गौरतलब है कि कल के कारोबार के दौरान विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा की रिकॉर्ड गिरावट, कच्चे तेल की कीमतों में उबाल और घरेलू स्तर पर इससे मचे सियासी घमासान के दबाव में हुई चौतरफा बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार में एक फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 467.65 अंक की भारी गिरावट के साथ 38,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से लुढक़ता हुआ 37,922.17 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 151 अंक टूटकर 11,438.10 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स गिरावट में 38348.39 अंक पर खुला, कारोबार के दौरान यह 38,354.52 अंक के दिवस के उच्चतम और 37,882.83 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 1.22 प्रतिशत फिसलकर 37,922.17 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की शुरूआत भी गिरावट के साथ 11,570.25 अंक से हुई। यह कारोबार के दौरान 11,573.00 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,427.30 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 1.30 प्रतिशत कमजोर होकर 11,438.10 अंक पर बंद हुआ।