अगर यह कहे कि बॉक्स ऑफिस का इस हफ्ते बहुत बुरा हाल है तो बिल्कुल भी ज्यादा नहीं होगा। इस हफ्ते एक साथ 4 फिल्में रिलीज हुईं लेकिन चारों फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन काफी खराब रहा। यहां तक कि कोई भी फिल्म ओपनिंग डे पर 1 करोड़ का आंकड़ा तक नहीं छू पाई। इन फिल्मों का दूसरे दिन का कलेक्शन आ गया है जिसमें वीकेंड की वजह से कुछ इजाफा जरूर है।

इन सभी फिल्मों में काजोल की ‘हेलीकॉप्टर ईला’ का प्रदर्शन सभी फिल्मों से बेहतर रहा। वीकेंड किसी भी फिल्म के लिए कलेक्शन जुटा पाने का अच्छा मौका होता है। यह चारों फिल्में छोटे बजट की है ऐसे में इन चारों का बजट निकालकर कमाई करना आसान हो सकता था लेकिन कलेक्शन देखकर इनकी आगे की राह मुश्किल दिखाई दे रही है। इन चारों फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन पहले दिन की अपेक्षा कुछ बेहतर है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘हेलीकॉप्टर ईला’ ने दूसरे दिन करीब 70 लाख का कलेक्शन किया। पहले दिन इस फिल्म ने 60 लाख का कलेक्शन किया था। यानी कि यह फिल्म अब तक कुल 1.30 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। वहीं गोविंदा की फ्राइडे’ फिल्म की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन 30 लाख का कलेक्शन किया। दूसरे दिन 40 लाख का अनुमान है। यह फिल्म अब तक 70 लाख का कलेक्शन ही कर पाई है।

बाकी बची दोनों फिल्मों की बात करें तो ‘जलेबी’ फिल्म का भी बॉक्स ऑफिस पर हाल बुरा है। इस फिल्म ने पहले दिन 20 लाख का कलेक्शन किया। वहीं दूसरे दिन अनुमान करीब 30 लाख है। यानी कि अब तक इस फिल्म का कुल कलेक्शन 50 लाख कर पाई है। वहीं ‘तुम्बाड’ फिल्म की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन 40 लाख का कलेक्शन किया। दूसरे दिन का अनुमान 50 लाख लगाया जा रहा है। यानी कि यह फिल्म अब तक कुल कलेक्शन 90 लाख जुटा पाई है।

फिल्म समीक्षक सुमित कादल ने चारों फिल्मों के ओपनिंग डे के कलेक्शन को देखकर शुक्रवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को बहुत बुरा बताया था। ‘हेलीकॉप्टर ईला’ फिल्म से काजोल 3 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं। फिल्म में काजोल एक सिंगल मदर की भूमिका में हैं उनके बेटे का रोल रिद्धि सेन ने किया है। रिद्धि सेन इससे पहले बंगाली फिल्मों में काम करते रहे हैं। इस फिल्म से वो बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। गोविंदा की ‘फ्राइडे’ में कॉमेडी फिल्म है जबकि ‘जलेबी’ लव स्टोरी दिखाई पर आधारित है। वहीं ‘तुम्बाड’ फिल्म में गांव की कहानी दिखाई गई है।

फिल्म समीक्षक सुमित कादल ने चारों फिल्मों के ओपनिंग डे के कलेक्शन को देखकर शुक्रवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को बहुत बुरा बताया था। ‘हेलीकॉप्टर ईला’ फिल्म से काजोल 3 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं। फिल्म में काजोल एक सिंगल मदर की भूमिका में हैं उनके बेटे का रोल रिद्धि सेन ने किया है। रिद्धि सेन इससे पहले बंगाली फिल्मों में काम करते रहे हैं। इस फिल्म से वो बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। गोविंदा की ‘फ्राइडे’ में कॉमेडी फिल्म है जबकि ‘जलेबी’ लव स्टोरी दिखाई पर आधारित है। वहीं ‘तुम्बाड’ फिल्म में गांव की कहानी दिखाई गई है।
 Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
				 
			 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					